DN Exclusive: मौत के दो दिन बाद भी युवक का नहीं किया अंतिम संस्कार, परिजनों का धरना जारी, उलझा मौत का रहस्य, जानिये महराजगंज का ये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के मामले का रहस्य उलझता जा रहा है। मौत के दो दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं किया गया। मृकर के परिजन धरने पर बैठे हुए है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरी मिस्ट्री



महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई युवक की मौत के मामले का रहस्य उलझता जा रहा है। मृतक युवक के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं और मौत के दो दिन बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हुए है। मृतक युवक के परिजनों का धरना जारी है और मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों का गंभीर आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और हत्या के इस मामले को एक्सीडेंट का रंग देने की साजिश की जा रही है। पुलिस भी उलझन है और तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

यह मामला बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरहा के पिपरी टोला का है, जहां बबलू नामक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बबलू के साथ मारपीट की गई और उसे घायल कर दिया गया। मारपीट से घायल बबलू की बाद में मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 1 मार्च की है। युवक की मौत 5 मार्च को हुई। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में मृतक के परिजनों ने कहा कि बबलू पुत्र जगदीश को पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा बुलाया गया और उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इसी दौरान बबलू को गंभीर चोटें आई। बिना घर वालों को बताए उसे कस्बे के एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर और अंदरूनी चोट लगने की बात कही और सीटी स्कैन करके लाने को कहा। जब मृतक बबलू का सीटी स्कैन हुआ तो पता चला कि उसको गम्भीर चोटें लगी है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

मामले की जानकारी युवक के परिजनों को मिली तो वे उसे इलाज के लिए गोरखपुर लेकर गए। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 5 मार्च को  उसकी मौत हो गयी। 

मौत के उपरांत शव के पोस्टमार्टम होने के लगभग 36 घंटे बाद भी परिजनों ने युवक के शव का दाह संस्कार अब तक नहीं किया है। परिजन शव को घर पर रखकर आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में परिजनों का कहना है कि बबलू की हत्या की गई है। उसके हत्यारों को पुलिस बचा रही है। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, तब तक वे शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस दोषियों को बचा रही है। पहले भी हत्या की आशंका जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन पुलिस ने सादे कागज पर परिजन के दस्तखत ले लिए और मनचाहा तहरीर लिखा है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मौके से सभी लोग फरार, जांच में जुटी पुलिस

वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप का कहना है कि बबलू की मौत एक्सीडेंट के कारण हुई।

मामले में दी गई तहरीर 

इस मामले में सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने बताया कि एसओ पुरंदरपुर को मामले की जांच सौंप दी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच जारी है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी 










संबंधित समाचार