

फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा महिला को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, महिला का हाथ टूट गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में अकेली महिला को दर्जन भर दंबगों ने बेरहमी से पीट डाला। दबगों की पिटाई से महिला का हाथ टूट गया है और उसके काफी चोटें भी आयी है। बुरी तरह घायल और पीड़ित महिला सफिकुन निशा ने फरेंदा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गांव बनकटी टोला केवटलिया निवासी महिला की तहरीर के अनुसार पड़ोस के कुछ लोगों ने मिलकर उसे लाठी डंडों से लैस होकर बेरहमी से मारा-पीटा, जिससे उसका बांया हाथ टूट गया। महिला का कहना है कि मारपीट से उसको व उसके मेरे पति को काफी चोटें आयी हैं।
मामले में फरेंदा थानाध्यक्ष दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर उचित कारवाई की जाएगी।
No related posts found.