महराजगंज में अपराधों की बाढ़, बेखौफ बदमाशों ने पुलिसिया इकबाल को दी खुलेआम चुनौती, बृजमनगंज में ज्वेलरी शॉप से लाखों की लूट

बदमाशों को पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। महराजगंज जनपद में पिछले कुछ समय से खुलेआम लूट और आपराधिक वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। बेखौफ बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकान में लाखों के जेवरात चोरी कर पुलिसिया इकबाल को फिर एक बार चुनौती दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 July 2023, 4:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में पुलिस के पुख्ता कानून व्यवस्था और सुरक्षा के दावों के उलट अपराधों की बाढ़ विकराल रूप लेती जा रही है। लगता है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। सरेआम लूट समेत सुनियोजित अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिले के सनसनीखेज आपराधिक वारदातों के क्रम में एक और खौफनाक कहानी जुड़ गई है। बीती रात बदमाशों ने बृजमनगंज थाना क्षेत्र में पुलिसिया इकबाल को फिर चुनौती देते हुए एक ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात उड़ा लिये। लूट की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है और पुलिस फिर जांच में जुट गई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नौसागर के बंगला चौराहा के पास अजय कुमार पुत्र मिठाइलाल की ज्वेलरी शॉप है। मंगलवार रात को बदमाशों ने जेवरात की इसी दुकान पर धावा बोला और लाखों मूल्य के जेवरात चोरी कर फरार हो गया। दुकान के मालिक और पीड़ित ने दस लाख मूल्य से अधिक की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने का दावा किया है। 

नौसागर के बंगला चौराहा के रोड पर ही मकान के अन्दर ज्वेलरी और खाद की दुकान है। चोरों ने घर में घुसकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक सुबह जब दुकान खोलने के लिए ऊपर से नीचे आऐ तो दुकान का समान बिखरा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर दुकान मालिक के होश उड़ गए। सीसीटीवी में चोर कैद हो गये और चोरी की घटना रिकार्ड हो गई। 

दुकान मालिक ने बृजमनगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच मे जुट गयी। पीड़ित अजय कुमार के साथ ही पुलिस सीसीटीवी अपने साथ थाने ले गयी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने और अजय से घटना की विस्तृत जानकारी लेने में जुटी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ फरेंदा अनुज कुमार सिह ने भी घटनास्थल का मुयाना किया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बाचतीच में अनुज  कुमार सिंह ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक लगभग 10 लाख मूल्य की चोरी घटना है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

Published : 
  • 12 July 2023, 4:30 PM IST

Related News

No related posts found.