महराजगंज में अपराधों की बाढ़, पुलिस को खुलेआम चुनौती, हथियारबंद बदमाशों ने निचलौल में दिनदहाड़े लूटा बैंक, CCTV में देखिये वारदात

महराजगंज जनपद में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बदमाश पुलिस को खुलेआम चुनौती देते दिख रहे हैं। निचलौल कस्बे में सशस्त्र बदमाशों ने एक बैंक शाखा में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 16 June 2023, 6:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने भारी तांडव मचाते हए एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र शाखा में घुसे तीन बदमाशों ने असलहा दिखाकर लगभग एक लाख रुपए की नकदी, लैपटाप और मोबाईल लूट लिया। बैंक डकैती को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये। पुलिस घटना की जांच  जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिदहाड़े बैंक लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं बैंक शाखा चलाने वाले लोगों में भय व्याप्त है।

डाइनामाइट न्यूज को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि निचलौल नगर के घोड़हवा चौराहा से चौक मार्ग स्थिति एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र की शाखा है। रोज की तरह आज भी बैंक पर कार्यरत कर्मचारी काम कर रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 3:45 बजे तीन युवक मुंह पर मास्क लगाए बैंक में घुसे। जिसमें से एक युवक कर्मचारी से बात कर रहा है। जबकि दो युवक बाहर देख रहे हैं। तभी अचानक एक युवक असलहा लेकर काउंटर के अंदर घुसकर कर्मचारी के पेट से सटा दिया। वहीं एक अन्य बदमाश भी उसके उपर एक असलहा दिखाकर धमका रहा है। जबकि तीसरा बदमाश लाकर से पैसा निकाल रहा है।

महज केवल दो मिनट में ही बदमाश नकदी, लैपटाप और मोबाईल लेकर बैंक से भाग निकले।

शाखा प्रबंधक राजन शर्मा का कहना है कि बैंक से लगभग एक लाख रूपये की लूट हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई हैं।

सीओ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि दिन में असलहा दिखाकर लूट होना गंभीर मामला है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Published : 

No related posts found.