महराजगंज: प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जिले के दौरे पर, तटबंधों का किया निरीक्षण, दिये ये बड़े निर्देश

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने चेहरी तटबंध का निरीक्षण करते विभागीय अफसरों से वहां कराए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने नदी के अपस्ट्रीम की ओर सुदृढ़ीकरण कार्यों को विस्तारित करने का निर्देश दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र “दयालु" शुक्रवार को जनपद के दौरे पर रहे। इस मौके पर उन्होंने जनपद के विकास कार्यों व वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई और चेहरी तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रभारी मंत्री ने चेहरी तटबंध का निरीक्षण करते हुए एक्सईएन, सिंचाई बाढ़ खंड से तटबंध पर कराए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने नदी के प्रवाह को देखते हुए नदी के अपस्ट्रीम की ओर सुदृढ़ीकरण कार्यों को विस्तारित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने तटबंध के सुदृढ़ीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से भी सुनिश्चित करने के आदेश दिये, ताकि विषम परिस्थितियों में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना होने पाए। 

प्रभारी मंत्री ने चेहरी तटबंध का किया निरीक्षण

बता दें कि यहां रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित तटबंध पर कटाव निरोधक व सेक्शन सुधार कार्यों को लगभग 06 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। इससे सदर तहसील के कुल 35 गांवों की 25000 आबादी को बाढ़ से बचाने में मदद मिलेगी।

निरीक्षण के उपरांत प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में विधायक सिसवां प्रेम सागर पटेल, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पी. गुरु प्रसाद, आईएएस, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने भी वृक्षारोपण किया।

इससे पूर्व पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।










संबंधित समाचार