महराजगंज: कोल्हुई के पटाखा विस्फोट कांड में बड़ी कार्रवाई, दो लोगों पर मुक़दमा दर्ज, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे मे बीती शाम हुए पटाखा विस्फोट कांड में पुलिस ने जाँच के बाद बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 October 2023, 1:01 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के कोल्हुई कस्बे मे बीती शाम हुए पटाखा विस्फोट कांड में पुलिस ने जाँच के बाद एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है। ये दोनों पटाखे बेचने वाले हैं।

पटाखा विस्फोट कांड की हिस्ट्री
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिसिया जाँच पड़ताल में पता चला कि बीती शाम बहादुरी निवासी संजय मौर्य कोल्हुई कस्बे के एक व्यक्ति के दुकान से पटाखा खरीदकर अपने लड़के के साथ बाइक से जा रहा था। बीच रास्ते में अचानक पटाखे में विस्फोट हो गया। इस धमाके में पिता-पुत्र समेत चार अन्य राहगीर घायल हो गए।

मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा और जांच पड़ताल मे जुट गई। 

मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने कोल्हुई के एक दुकानदार के यहां छापा मारा, जिसके बाद उसकी दुकान से बोरे में भरकर रखा गया पटाखा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर वह कोई वैध काग़ज़ नहीं दिखा पाया। 

पुलिस ने इस मामले में पटाखा व्यापारी विनय जैसवाल और हरिराम जैसवाल के खिलाफ मु0अ0सं0 256/23 भा0द0वि0 1860 की धारा 286, विस्फोटक अधिनियम की धारा 1884 9B के तहत विमुक़दमा पंजीकृत कर लिया है।

घायल की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज

पटाखा विस्फोट कांड मे घायल राहगीर भानू की तहरीर पर संजय मौर्य के खिलाफ मु0अ0सं0 255/23 भा0द0वि0 1860 427,286, पटाखा विस्फोट अधिनियम 1884 की धारा 5 और 9B के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल कर रहीं है।

Published : 
  • 28 October 2023, 1:01 PM IST

Related News

No related posts found.