

महराजगंज में शराब की दुकान पर बिक्री मूल्य से ज्यादा रुपए में शराब बेचने की सूचना सामने आई है। ओवर रेटिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…
महाराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा रोड स्थित शराब की दुकान पर शराब व्यवसाय चाहे देसी हो या अंग्रेजी सभी शराब को ओवर रेटिंग करके धड़ल्ले से बेच रहे हैं। ओवर रेटिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसकी सूचना पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच की। साथ ही शराब व्सवसाय़ी को कड़ी फटकार लगाते हुए 10000 रूपये का जुर्माना लगाया।
श्यामदेउरवां स्थित सरकारी, अंग्रेजी शराब की दुकान पर मुल्य से अधिक पैसा लेकर शराब बेचा जा रहा है। विरोध करने पर ग्राहकों के साथ अभद्रता भी की जा रही है। भट्ठी मालिको की मनमानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिलाजित सिंह ने मुनीब दुर्विजय सिंह पर दस हजार का जुर्माना लगाया और सख्त हिदायत दी की दुबारा ऐसी शिकायत नही मिलनी चाहिए।
No related posts found.