महराजगंज: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोपी नेता को जेल

डीएन ब्यूरो

एक आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में एक नेता को जेल भेज दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वर्ष 2018 में  राजू गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखी थी पोस्ट
वर्ष 2018 में राजू गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखी थी पोस्ट


महराजगंज: वर्ष 2018 में एक आन्दोलन के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में जनपद के कांग्रेसी नेता और 2022 में कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रह चुके राजू गुप्ता को जेल भेज दिया गया है। उन्हें कोर्ट के आदेश पर यह सजा सुनाई गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्ष 2018 में एक आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेता राजू गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के विरोध में कुछ कमेंट्स व पोस्ट लिखा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की तस्वीर भाजपाई मंत्री के साथ वायरल, चर्चाओं का बाजार गर्म

सोशल मीडिया पर लिखे गये पोस्ट को लेकर राजू गुप्ता के खिलाफ तब सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

शनिवार को सीजेएम के न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद उनको जेल भेज दिया गया। इस मामले में सोमवार को जमानत की अगली तारीख पड़ी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में बोली कांग्रेस, पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार से पूरी जनता नाराज










संबंधित समाचार