

मिठौरा और सिंदुरिया इलाके के किसान काफी परेशान हैं। वजह है साधन सहकारी समितियों पर बोरों की भारी कमी होना। इसके चलते समितियां किसानों से गेहूं क्रय नही कर पा रही हैं। पूरी खबर..
सिंदुरियां (महराजगंज): मिठौरी और सिंदुरियां में साधन सहकारी समिति पर बोरे की कमी के कारण गेंहू का क्रय नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं।
साधन सहकारी समितियों पर खरीदारी न होने कारण किसानों को अपना अनाज प्राइवेट कांटों पर कम दामों में बेचना पड़ रहा है, जिससे किसानों को घाटा हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ से कई किसानों ने कहा कि कई दिनों से गेहूं की खरीदारी बंद है।
No related posts found.