महाराजगंज: चौकी प्रभारी को दौड़-दौड़ा कर पीटने के मामले में जानिये ये बड़ा अपडेट

महराजगंज में वकीलों के समूह द्वारा एक पुलिसकर्मी पर कथित हमले की घटना के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 11:47 AM IST

महाराजगंज: जिला पुलिस ने वकीलों के समूह द्वारा एक पुलिसकर्मी पर कथित हमले की घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः DM-SP ऑफिस के बाहर चौकी प्रभारी को वकीलों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

यह घटना बुधवार को महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर हुई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भागता दिख रहा है और उसे वकीलों ने घेर लिया, जो उसे मुक्का मारते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।

पुलिसकर्मी की पहचान कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह के रूप में हुई है। सिंह को वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाया।

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद तनाव, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

चौकी प्रभारी पर हमला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना की मांग पर अड़े शिक्षक, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार यह घटना एक वकील को चालान जारी करने को लेकर वकीलों और चौकी प्रभारी के बीच बहस के बाद हुई।

Published : 
  • 25 January 2024, 11:47 AM IST