महराजगंज: पचदेयूरी के किशन पटेल का पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्रालय में भूविज्ञान अधिकारी नियुक्त

जनपद के परतावल क्षेत्र निवासी किशन पटेल का भूविज्ञानी पद पर चयनित हुए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2024, 6:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। दृढ़ इच्छाशक्ति व लगन के साथ यदि कार्य किया जाए तो सफलता पांव चूमेगी। यह किंवदंती नहीं बल्कि सच्ची घटना है। इसे कर दिखाया है किशन पटेल ने।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परतावल विकास खंड क्षेत्र पचदेयूरी (Pachdeuri) निवासी किशन पटेल (Kishan Patel) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ((Petroleum and Natural Gas Ministry) भारत सरकार में भूविज्ञानी कार्यकारी (Geologist Executive) अधिकारी के रूप में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कौन हैं किशन पटेल 

तैराकी व ध्यान में शौकीन किशन इसके पहले पूर्व सहायक जल विज्ञानी जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार देहरादून पद पर कार्यरत थे। किशन दसवीं कक्षा तक बिरला स्कूल पिलानी, 12वीं कक्षा तक मोदी पब्लिक स्कूल कोटा में अध्ययन किये।

आईआईटी में सफल होकर धनबाद से एप्लाइड जियोलॉजी में मास्टर की डिग्री के लिए जी एडवांस 2013 के माध्यम से प्रवेश मिला। सीएसआईआर नेट में ऑल इंडिया रैंक में 126वा स्थान पाकर सफल हुआ। गेट 2020 में ऑल इंडिया रैंक में सातवां स्थान पाकर सफल हुआ। यूपीएससी 2019 में ऑल  इंडिया रैंक में 36 वा स्थान पाया। इसी बीच कोरोना कॉल वर्ष 2021 में पिता स्वर्गीय विनोद कुमार पटेल का साया भी उठ गया।

फिर भी उस प्रतिभावान युवा के हौसले पस्त नहीं हुए और अपनी माता पूनम पटेल के छत्रछाया में लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ता रहा।
वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार में भू विज्ञानी कार्यकारी अधिकारी के पद पर चयनित हो गए है। उनके शुभचिंतकों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड पड़ी और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

किशन को उनकी उपलब्धि पर बधाई देने वालों में ब्रजकिशोर दिवेदी, संजय पटेल ,रघुराज पटेल, मधुर चंद्र पटेल, अवधेश मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, सितारे पटेल आदि हैं। उनके रिश्तेदारों शुभचिंतकों को ही नहीं समूचे क्षेत्र  का नाम रोशन हुआ है ।

No related posts found.