महराजगंज: सिंचाई मंत्री ने दूसरे दिन पनियरा और फरेंदा का किया दौरा, अफसरों को मिले ये निर्देश, इन योजनाओं की जमीनी हकीकत का जाना हाल

महराजगंज के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को जर्दी डोमरा तटबंध व फरेंदा का दौरा कर कई योजनाओं की जानकारी ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2023, 7:59 PM IST
google-preferred

फरेंदा/पनियरा(महराजगंज): महराजगंज दौरे पर पहुंचे प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को जर्दी डोमरा तटबंध व फरेंदा के पचरुखी गांव में पाइप लाइन पेयजल योजना-2 का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने इस मौके पर नदियों का बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण के दौरान तटबंध में आये दरार पर हुए मरम्मत कार्यों को भी देखा। स्थानीय लोगों द्वारा तटबंध की मरम्मत में लापरवाही की शिकायत पर मंत्री ने कुशीनगर व महराजगंज के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मंगाकर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

उन्होंने निर्देशित किया कि तटबंधों में जहाँ भी मरम्मत की आवश्यकता है, वहां यद्धस्तर पर कार्य करके मरम्मत कार्यों को पूरा करें। उन्होंने सभी संवेदनशील तटबंधों के लगातार निगरानी के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इस दौरान उन्होंने बाकी माई के स्थान पर पहुंचे पूजा अर्चना और दर्शन किया और ग्रामीणों से बात की। उन्होंने तटबंधों की मरम्मत और अधिकारियों की तैनाती के बारे में कहा कि हमारी सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है और प्रशासन अलर्ट मोड में है।

पनियरा में निरीक्षण के बाद जल शक्ति मंत्री ने फरेंदा ब्लॉक के ग्राम सभा पचरुखी में पाइप लाइन पेयजल योजना -2 का स्थली निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों से मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत उथले, मध्यम एवं गहरे नलकूप योजना के लाभान्वित किसानों से भी संवाद किया।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पौधारोपण कर कार्यक्रम कि शुरुआत किया जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, बीजेपी नेता विवेक पांडेय, अरविंद मिश्र, परमात्मा अग्रहरि, ग्राम प्रधान बेचन निषाद समेत बड़ी संख्या स्थानीय लोग मौजूद रहे।

No related posts found.