महराजगंज: बृजमनगंज थाने में तैनात दारोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में बृजमनगंज थाने में तैनात दारोगा दारोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दारोगा की मौत से महकमे में सन्नाटा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर पुलिस टीम
मौके पर पुलिस टीम


बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाने में तैना दारोगा राम अधीन प्रसाद (उम्र 53) की शुक्रवार सुबह थाने के क्वार्टर में संदिग्ध मौत हो गई। उनको तत्काल सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से पुलिस विभाग में सन्नाटा छा गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देवरिया जिले के बरहज कस्बा के मूल निवासी रामअधीन 1990 बैच के सिपाही थे। पदोन्नति के बाद राम अधीन प्रसाद मुख्य आरक्षी बन चुके थे। अभी 10 दिन पूर्व ही पदोन्नति पाकर वे उपनिरीक्षक बने थे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: घर में आराम कर रहा युवक मौत की नींद सो गया, क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात अपने साथी कर्मचारियों के साथ भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो संदेह हुआ।

शुक्रवार सुबह पहले साथियों ने उनका दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: खेलते-खेलते इस तरह मौत के मुंह में समा गयी मासूम खुशबू,गांव-क्षेत्र को दे गयी गहरा दर्द

बृजमनगंज थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि उनके स्वजनों को सूचना दे दी गई है। शेष आगे की कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार