महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर, प्रशासन की लापरवाही से माफियाओं की मौज, जिम्मेदार मौन, देखिये वीडियो

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही से माफिय मौज कर रहे हैं और जिम्मेदार मौन है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कई इलाकों में गेहूं की फसल कटने के बाद अवैध मिट्टी खनन का कार्य ध़ड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही से माफिया अवैध कारोबार करके मौज कर रहे हैं। जब कुछ जानने के बावजूद भी जिम्मेदार मौन है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अवैध काम में लगे माफियाओं को बाकायदा जेसीबी समेत लोडर से मिट्टी खनन कर ट्राली से ढोते हुए देखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रशासन ने अवैध रूप से कब्जों को हटाया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

मिट्टी खनन माफिया बृजमनगंज के आसपास के ग्रामीण इलाकों गुजरौलिया, महुलानी, लेहड़ा, बहदुरी में अवैध धंधे के शक्ल में खुलेआम मिट्टी खुदाई का काम को बिना किसी भय के अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से किया जा रहे खनन कार्यों से माफियाओं के वारे-न्यारे हो रहे हैं।

क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इन दिनों तेजी से मिट्टी खनन हो रहा है, जिससे गांवों में काफी धूल युक्त प्रदूषण फैलता जा रहा है। मिट्टी खनन से भू क्षरण से होने वाला नुकसान भी बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में आखिरी जुमे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था










संबंधित समाचार