महराजगंज: वन विभाग और पुलिस की छापेमारी में बेशकीमती लकड़ियों की अवैध चिरान बरामद

डीएन ब्यूरो

पुलिस और वन विभाग के अभियान के बावजूद भी जंगल से बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी जारी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध चिरान बरामद की हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

छापेमारी के दौरान लकड़ियों के साथ टीम
छापेमारी के दौरान लकड़ियों के साथ टीम


कोल्हुई (महराजगंज): वन कटान और लकड़ी तस्करी का अवैध कार्य जनपद में जोरों पर जारी है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा के तुलसीपुर टोला में कोल्हुई पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी में 91 चिरान की लकड़ियां बरामद की गयी। बरामद लकड़ी का मूल्य लाखों रूपये बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के उप प्रभारी वनाधिकारी लक्ष्मीपुर संजय मल्ल, अशोक सिंह वन दरोगा और कोल्हुई एस ओ रामसहाय चौहान ने जंगल गुलरिहा के तुलसीपुर टोला पर शुक्रवार दोपहर छापेमारी की।सरकारी टीम द्वारा कई घरों में  में  की गयी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में चिरान की लकड़ियां बरामद की गयी।

बता दें कि जंगल के आसपास के इलाकों में अवैध लकड़ी का चिरान जोरों पर है। वन तस्कर जंगल की बेशकीमती लकड़ियों को काटकर अपना मुनाफा काट रहे है। वन विभाग और पुलिस इन तस्करों के खिलाफ बड़ी करवाई करने में जुटू हुई है लेकिन छापेमारी अभियान के बाद भी लकड़ी तस्करी के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं।










संबंधित समाचार