महराजगंज: बौद्ध धम्म सम्मेलन में बोले वक्ता, भगवान बुद्ध के नीतियों का अनुसरण करें तो अब भी भारत बन सकता है सोने की चिड़ियां

डीएन संवाददाता

महराजगंज नगर के एक मैरेज हाल में बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। बौद्ध महासभा के वक्ता ने कहा की यदि हम भगवान बुद्ध के बनाए गए नीतियों का अनुसरण करें तो अब भी भारत सोने की चिड़िया बन सकता है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

बौद्ध धम्म सम्मेलन
बौद्ध धम्म सम्मेलन


महराजगंज: जनपद के एक मैरेज हाल में रविवार को बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में तमाम जगहों से आए बौधिष्टो ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र बोधी पाटिल रहे।

अपने संबोधन में  कहा की महाराजा अंजन के नाम पर ही महराजगंज का नाम बना है। और सभी कार्यकर्ता बौद्ध धर्म के नीतियों को जन–जन तक पहुंचाने का कार्य करें। 
बनारस से चल कर आईं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर इंदू चौधरी ने कहा की अब समाज को बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय के नीतियों पर कार्य करने की जरूरत है।

कार्यक्रम के आयोजक और वरिष्ठ बौधिष्ठ श्रवण पटेल ने अपने संबोधन में कहा की धम्म संघ मार्ग का अनुसरण करने की जरूरत है । और यदि हम भगवान बुद्ध के बनाए मार्गो का अनुसरण  करते है तो अब भी भारत को सोने की चिड़िया बनने से कोई रोक नहीं सकता है।
इस धम्म बौद्ध सम्मेलन में सतीश चन्द्र बौद्ध, नीरज भाई पटेल, रामचन्द्र बौद्ध, महेंद्र गौतम समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार