Maharajganj: नशे में धुत हेडमास्टर का बीएसए कार्यालय में तांडव, जानियें क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजंगज में शराब के नशे में धुत हेड मास्टर ने बीएसए कार्यालय में जबरदस्त तांडव मचाया।डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या हुआ आगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज(फाइल फोटो)
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज(फाइल फोटो)


महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजंगज में शराब के नशे में हेड मास्टर ने बीएसए कार्यालय में जबरदस्त तांडव मचाया। इसके बाद मुख्यालय चौकी इंचार्ज ने उसे हिरासत में ले लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता को मिली जानकारी के मुताबिक मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लेदवा का प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने नशे में धुत होकर विद्यालय के समय में ही बीएसए कार्यालय पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नशीले पदार्थों के सेवन का अड्डा बना मुख्यालय परिसर का पार्क, हर शाम सजाई जाती है महफिल

नशे में धुत हेडमास्टर ने कार्यालय के कम्प्यूटर व प्रिंटर को तोड़ दिया। इसके साथ ही कर्मियों के हाथ से फाइल छीनकर फेंक दिया। इस घटना के बाद बीएसए कार्यालय में हड़कंप मच गया और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। 

मामला इस कदर बेकाबू हो गया कि कार्यालय में ताला बंद कर पुलिस को बुलाना पड़ा। प्रभारी बीएसए की सूचना पर कोतवाल मनीष सिंह ने कलक्ट्रेट पुलिस चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा। इसके बाद पुलिस टीम नशे में धूत शिक्षक को पकड़ कर ले गई। उसका मेडिकल परीक्षण कराया। दूसरी तरफ  प्रभारी बीएसए ने एसपी को लिखित तहरीर भेजी, जिस पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें | कई पेटी शराब और पैसे लेकर चोर हुए नौ दो ग्यारह, सवालों के घेरे में नौतनवा पुलिस










संबंधित समाचार