महराजगंज: सरकार का बड़ा फरमान, पंचायत राज विभाग कार्मिक को इस तरह लेना होगा अवकाश
सरकार ने एक बड़ा फरमान जारी किया है। अब जिला पंचायत राज विभाग के सभी कार्मिकों को अवकाश लेने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः अब तक जिला पंचायत राज विभाग में ये शिकायतें आम थीं कि बिना बताये कर्मचारी छुटृटी पर चले जाते हैं। लेकिन अब उन कर्मिकों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने बड़ा फरमान जारी किया है। अब छुटृटी लेने के लिए सभी कार्मिकों को मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा।
पोर्टल पर फीड हो रहा कर्मिकों का विवरण
नोडल अधिकारी एडीपीआरओ ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि शासन के निर्देश पर जिला पंचायत राज विभाग के सभी कार्मिकों का विवरण आनलाइन किया जा रहा है। सेवा पुस्तिका की भी फीडिंग होगी। डीपीआरओ के स्वीकृति के बाद ही कोई सफाई कर्मी या अन्य कार्मिक छुटृटी ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः योगी सरकार पर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मियों ने लगाए गंभीर आरोप.. सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
सफाई कर्मियों के गले की फांस बना आनलाइन आवेदन
सफाई कर्मी पहले प्रधान व ग्राम सचिव के मिलीभगत से अपने डृयूटी से कई दिनों तक गायब रहते थे। लेकिन अब उन्हें भी अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। डीपीआरओ की स्वीकृति मिलने के बाद ही उन्हें अवकाश मिल सकेगा। आनलाइन आवेदन अब बिन बताये छुट्टी करने वाले सफाई कर्मियों की गले की फांस बन गया है।
समय से ही बजानी होगी डृयूटी
यह भी पढ़ें |
Politics: देश में कमजोर हो रही पंचायती राज व्यवस्था पर राहुल गांधी ने जताई निराशा, कहा..
सफाई कर्मी ग्राम पंचायतों में कब आते हैं और कब जाते हैं। इसकी सटीक जानकारी सिर्फ प्रधान को होती थी। लेकिन अब मुकर्रर समय से ही सफाई कर्मियों को डृयूटी करनी होगी। सर्दी के समय में सुबह 8 बजे से पूर्वाहृन 3 बजे तक और गर्मी के समय सुबह 7 बजे से 2 बजे तक डृयूटी करनी होगी।
डीपीआरओ तक को करना होगा आवेदन
यह निर्देश सिंर्फ छोटे कर्मियों पर ही लागू नही होगा, बल्कि जिला पंचायत राज विभाग के सभी अधिकारियों को भी निर्देश का पालन करना होगा। डीपीआरओ, एडीपीआरओ, एडीओ पंचायत, सचिव सहित स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी कार्मिकों को अब अवकाश लेने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना अब जरूरी होगा।