VIDEO: महराजगंज पहुंचे कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने किया राप्ती नदी का निरीक्षण
बुधवार को महराजगंज पहुंचे गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने धानी के राप्ती नदी का किया निरीक्षण कर नदी के बढ़ते जलस्तर व बंधों की हकीकत देखी और अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये। पूरी खबर..
फरेन्दा (महराजगंज): भारी बरसात के कारण नदियों के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। राप्ती नदी का जल स्तर घट बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में कमिश्नर गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने धानी के खड़खड़िया स्थित पुल पर पहुंचकर राप्ती नदी के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने नदी के जल स्तर व बंधों आदि के विषय में अधिकारियों से पूछताछ की और जरूरी निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी नदी के बढ़ते जलस्तर व बंधों की निगरानी लगातार करते रहें।
इसके बाद कमिश्नर फरेंदा तहसील सभागार पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जगह-जगह जांच करने की व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है।
कमिश्नर ने कहा कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिये नागरिकों को प्रशासन द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। बिना कारण घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर पहुंचे फरेंदा, निरीक्षण के दौरान दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
उन्होंने कहा कि जनता मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरे करें। जिससे संक्रमण को रोका जा सके। इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।