महराजगंज: बच्चियों को सिखाये गये आत्मरक्षा के गुर
महराजगंज के सेन्ट जेवियर्स स्कूल में बच्चियों को ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए। इस मौके पर मासूमों ने कई आत्म रक्षा से संबंधित गुर भी सीखे..
महराजगंज: नगर के सेन्ट जेवियर्स स्कूल में बच्चियों को ताइक्वांडो असोसिएशन के तत्वाधान में आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए। सुरक्षा सबके लिए के नाम से आयोजित इस शिविर ने मासूमों ने आत्मरक्षा के जुड़ी कई चीजें भी शिक्षकों से सीखी।
यह भी पढ़ें |
ताइक्वांडो में खिलाड़ियों को मिले बेल्ट, जानें प्रोमोशन टेस्ट में क्या दिखाए प्रतिभागियों ने अनोखे पैंतरे
इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक रत्नेश चंद्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य लड़कियों को घर के बाहर सुरक्षित रखना और अपने आप को बेहतरीन तरीके से समाज में प्रदर्शित करना है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
स्कूल की बच्चियों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रशिक्षण में खूब रूचि ली। इस प्रशिक्षण को 'सुरक्षा सबके लिए' नाम दिया गया। 'टाटा' टी' के सौजन्य से बच्चों का प्रशिक्षण रखा गया।