महराजगंज: युवती ने छोड़ा था सुसाइड नोट, पिता बोला- बेटी ने कूदकर दी जान, शव ढूंढ रही थी पुलिस, अचानक जिंदा मिली वो और हुआ ये खौफनाक खुलासा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज पुलिस ने एक ऐसी युवती को जिंदा और सकुशल बरामद किया है, जिसका लिखा सुसाइड नोट बरामद किया गया था। पिता ने भी उसकी आत्महत्या की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई थी और पुलिस भी उसके शव की तलाश में जुटी थी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये खौफनाक साजिश की पूरी कहानी

महराजगंज पुलिस ने खौफनाक साजिश से उठाया पर्दा
महराजगंज पुलिस ने खौफनाक साजिश से उठाया पर्दा


महराजगंज: पुलिस ने एक ऐसी खौफनाक कहानी और साजिश का खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। लड़की के लिखे सुसाइड नोट पर उसके पिता ने पुलिस को अपनी बेटी की आत्महत्या की तहरीर दी। सुसाइड नोट के आधार पर लड़की का परिवार भी उसे मृतक मान चुका था। पुलिस भी आत्महत्या की शिकायत दर्ज करने के बाद युवती के शव की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन इस कहानी में अचानक मोड़ आया और जिस युवती को मृतक माना जा रहा था, उसे उसके प्रेमी के साथ जिंदा और सकुशल बरामद कर लिया गया।  

प्रेम में धोखा और सुसाइड
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस को ग्राम रामपुर उर्फ रमपुरवा निवासी लालचंद वर्मा ने एक तहरीर दी थी। इस तहरीर में मदद की गुहार लगाते हुए लालचंद ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मीपुर एकडंगा थाना सिन्दुरिया निवासी अंकित चौरसिया ने उसकी बेटी को पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर धोखा दिया। प्रेम में धोखे से आहत होकर उसकी लड़की ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। 

नहर किनारे दुपट्टा और बैग
लालचंद ने अपनी शिकायत में पुलिस को यह भी बताया कि उसकी लड़की ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी छोडा। उसकी लड़की का बैग व दुपट्टा नहर के किनारे मिला। लालचंद ने अंकित और उसके घर वालों पर उसकी बेटी के साथ धोखा व उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया।

शव की तलाश में पुलिस
लालचंद के इस शिकायती पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने मुअस 558/2023 धारा 305 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझा और पुलिस टीम आत्महत्या करने वाली लड़की के शव की तलाश में जुट गई। इसके लिए पुलिस ने लालचंद द्वारा बताये गये नहर में गोताखोरों को भी लगाया और शव की तलाश में जुटी रही। 

पुलिस की चार टीमें, संदिग्ध मामला
महराजगंज पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी। जिसमें कोतवाली पुलिस, सर्विलांस, एसओजी तथा स्वाट पुलिस की टीमें शामिल थी। पुलिस टीम के संयुक्त निरीक्षण के दौरान मौके पर कुछ ऐसे तथ्य प्रकाश में आये, जिससे यह आत्महत्या का यह मामला संदिग्ध लगा। तथ्यों के आधार पर पुलिस भी इस निष्कर्ष पर पहुंची की युवती द्वारा आत्महत्या नहीं की गई।

मोबाइल जांच और युवक पर रुकी सुई
इन तथ्यों के बाग पुलिस ने अपनी जाँच का दायरा बढ़ाया। इस दौरान युवती के घर से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया। इलेक्ट्राँनिक साक्ष्यों के आधार पर मोबाइल डिटेल जांची गई। मैनुअली व सर्विलांस सेल द्वारा भी इसकी जाँच की गयी। इस जांच में पुलिस को एक युवक के बारे में मालूम चला, जिसके बाद पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई।

मैरिज हाल में ठिकाना और गिरफ्तारी
महराजगंज पुलिस ने बताया कि जाँच में जुटी टीम ने उस युवक को श्यामदेउरवाँ थाना क्षेत्र के जायसवाल मैरिज हाल के पास से दबोच लिया। युवक के साथ वह युवती भी मिली, जिसके आत्महत्या करने की बात की जा रही थी।

अंकित को फंसाने की साजिश
पुलिस पूछताथ में युवती ने बताया कि उसने अन्य प्रेमी के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को रचा था। वह इस मामले में अंकित को फंसाना चाहती थी। वह अंकित को छोड़कर अन्य लड़के से बातचीत करने लगी थी। युवती ने बताया कि वह इस नये युवक से बात करने के बाद दोनों ने शिकारपुर चौराहे पर मिलने का प्लान बनाया था।

भ्रमित करने का भरसक प्रयास
युवती ने बताया कि सुसाइड नोट उसने घर पर ही लिखा था। एक अन्य युवक के हाथों उसने साजिश के तहत अपना सामान नहर के पास रखवाया, जिससे पुलिस व अन्य लोग भ्रमित होकर उसे मृत मान लें। मामला शांत होने तक युवती तथा युवक द्वारा ठहरने के लिए जायसवाल मैरिज हाल में कमरा लेने का प्रयास किया गया। युवती ने बताया कि वह इस मामले में साजिश के तहत अंकित को फंसाना चाहती थी। पुलिस द्वारा युवती के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। 










संबंधित समाचार