महराजगंज: इंडो-नेपाल सीमा के नौतनवा में पहली बार महिला पुलिस अफसर की तैनाती, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से क्या बोलीं CO आभा सिंह

इंडो-नेपाल सीमा के नौतनवा तहसील में क्षेत्राधिकारी के पद पर पहली बार किसी महिला पुलिस अफसर की तैनाती हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ से पहली बातचीत में CO आभा सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 July 2023, 7:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के नौतनवा तहसील में पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर पहली बार किसी महिला पुलिस अफसर की तैनाती। यहां के क्षेत्राधिकारी (CO) का जिम्मा आभा सिंह को मिला है। डाइनामाइट न्यूज़ से पहली बातचीत में पीपीएस अफसर सीओ आभा सिंह ने तस्करी और अपराधों पर अंकुश लगाने को अपनी प्राथमिकता बताया।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया में तस्करी और अपराधों को रोकना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने फरियादियों से अपील की है कि यदि थानों में उनकी सुनवाई नहीं होती तो वे बेझिझक उनके कार्यालय मे आएं। उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।

आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने सख्त लफ्जों में कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीओ आभा सिंह 2016 बैच की PPS अफसर हैं। वो सुल्तानपुर जिले की मूल निवासी है और इससे पहले वे झाँसी जिले मे तैनात थी।

Published : 
  • 17 July 2023, 7:01 PM IST

Related News

No related posts found.