महराजगंज: खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी से बाजार में हड़कंप, मिलावट खोरों की उड़ी नींद, जांच को भेजे गये सैंपल्स

डीएन ब्यूरो

खाद्य सुरक्षा अधिकारीके नेतृत्व में आज उनकी टीम द्वारा बाजार में छापेमारी की गयी और कई दुकानों से सैंपल लिये गये। इससे पूरे बाजार में हड़कंप मचा रहा। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

कई दुकानों से लिये गये सैंपल
कई दुकानों से लिये गये सैंपल


फरेंदा (महराजगंज): खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उनकी टीम द्वारा आज फरेंदा कस्बे की दुकानों में अचानक हुए निरीक्षण और छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंच मचा रहा। इसदौरान कई दुकानों से सैंपल्स इकट्ठा किये गये। टीम की मौजूदगी के दौरान मिलावट खोरों की नींद उड़ी रही।

गोरखपुर मंडल के राजकीय विश्लेषण द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने फरेंदा के अधिकांश दुकानों पर छापेमारी कर निरीक्षण किया। इस दौरान मिठाई, दूध, पनीर, तेल आदि का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को किसी प्रकार की तरह की मिलावट होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। छापेमारी और निरीक्षण के दौरान जो नमूना संग्रहीत किया गया, उसे जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी खाद्य पदार्थ बिक्रेताओं को हिदायत दी कि खाने पीने की वस्तुओं में किसी प्रकार की मिलावट न करें। अगर किसी दुकानदार के यहां खाद्य पदार्थ में मिलावटखोरी किया जाना पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। 

टीम ने यह भी हिदायत दी कि छापेमारी के दौरान अगर कोई दुकानदार दुकान बंद कर भाग जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर अंकिता, एनालिस्ट आरएस चौहान आदि लोग उपस्थित रहे। 
 










संबंधित समाचार