थोड़ी देर में महराजगंज पहुंच रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम डाइनामाइट न्यूज़ पर..
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में महराजगंज जिले में पहुंच रहे हैं। वे जिले के तीन कस्बों में बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे। हर जगह वे करीब 20 मिनट रुकेंगे। सीएम के कार्यक्रम से जिले के अफसरों में हड़कंप मच गया है। आखिर क्यों पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में..
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से थोड़ी देर बाद महराजगंज जिले में पहुंचेंगे और बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जानेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक सीएम 12.55 पर फरेन्दा तहसील के ग्राम शाहाबाद हैलीपैड पर उतरेंगे फिर 20 मिनट तक राहत सामग्री का वितरण करेंगे।
यहां से निकलकर वे 1.35 बजे निचलौल तहसील के बहुआर पहुंचेंगे यहां भी उनका 20 मिनट का कार्यक्रम है। आखिर में वे 2.20 बजे सदर तहसील के ग्राम भवानीपुर में हेलीकाप्टर से उतरेंगे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे 2 बजकर 45 मिनट पर खड्डा, कुशीनगर के लिए निकल जायेंगे।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में सीएम योगी के सख्त आदेश, प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ न करें भेदभाव
दस दिन के अंदर सूबे के मुखिया के दोबारा महराजगंज आने से अफसरों की हालत खराब है।
अभी महज 8 दिन पहले 10 अगस्त को ही सीएम जिले में आये थे तो 11 अफसरों को जहां उन्होंने सस्पेंड कर दिया तो वहीं पर आधे दर्जन से अधिक का तबादला किया।
यही कारण है कि योगी का खौफ अफसरों में व्याप्त है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कई इलाकों में राहत कार्यों में मनमानी की गयी है इससे नाराज ग्रामीण सीएम से इस बात की शिकायत करेंगे।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में सीएम योगी के सख्त तेवर, 11 अफसर निलंबित, 7 के तबादले
सीएम का दौरा तीन तहसीलों फरेन्दा, निचलौल औऱ सदर में लगा है। इसके अंतर्गत योगी सबसे पहले बृजमनगंज आएंगे फिर बहुआर जायेंगे इसके बाद पनियरा का दौरा करेंगे। इस तरह वे जिले के तीन भाजपा विधायकों बजरंग बहादुर सिंह, प्रेमसागर पटेल और ज्ञानेन्द्र सिंह की विधानसभाओं को कवर करेंगे। बड़ा सवाल यह है कि क्या योगी बाढ़ ग्रस्त महराजगंज जिले के लिए कुछ राहत पैकेज का ऐलान करेंगे? यदि ऐसा हुआ तो जिले के पीड़ितों का दर्द काफी कम होगा।
डाइनामाइट न्यूज़ को पुलिस अधीक्षक आऱपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ लगातार आप तक महराजगंज की बाढ़ से जुड़ी हर जानकारी पहुंचा रहा है। 9999 450 888 पर मिस्ड काल कर मोबाइल एप डाउनलोड करें।