महराजगंज: रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में बेटी की शादी के लिए रखी नकदी सहित लाखों का सामान खाक

जिले के सिसवा विकासखंड के गांव सुगौली में रसोई गैस पाइप के रिसाव के कारण एक घर में आग लग गई। जिससे बेटी की शादी के लिए रखा सामान और नकदी जलकर राख हो गई। घटना की जाानकारी होने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्‍कत के बाद के आग पर काबू किया गया।

Updated : 21 May 2019, 12:48 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा विकासखण्ड के सुगौली गांव में रसोई गैस की पाइप में रिसाव होने के कारण तीन मंजिली मकान में आग लग गई। आग में बेटी की शादी के लिए रखी नकदी, आभूषण और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। तकरीबन पांच-छह लाख का नुकसान बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम, पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्‍कत के बाद आग बुझाने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थिति में दो दुकानों में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जल कर खाक

सुगौली गांव में मोहम्मद हुसैन का तीन मंजिली मकान

महराजगंज के सिसवा विकासखंड के सुगौली गांव में मोहम्मद हुसैन उर्फ लकड़ का तीन मंजिली घर है। जिसमें सोमवार को करीब 12 बजे रसोई गैस के पाइप में रिसाव होने के कारण आग लग गयी। आग लगने से खाना बनाने वाले सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। जिससे आग पूरे घर में फैल गई। 

यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्‍चे, घायल अस्‍पताल में भर्ती

आग के बाद घर में जला पड़ा सामान 

घर में आग फैलने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। मकान मालिक की पत्‍नी खुशबून्निशा ने बताया कि 9 जून को उसकी बेटी रुबीना की शादी है होने वाली थी। जिसके दहेज के लिये डेढ़ लाख रुपये की नकदी और लगभग चार लाख रुपये का सामान व आभूषण किसी तरह पैसा बचा-बचाकर खरीदा गया था। वह भी आग में जलकर राख हो गया। वहीं फरवरी माह में बेटे इमरान की पत्‍नी भी आई थी उसका भी गहना आदि सामान जल गया। महिला के पति और बड़ा बेटा विदेश में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चलती बाइक में लगी आग

आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और कोठीभार एसओ सर्वेश कुमार सिंह मय फोर्स घटनास्‍थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड टीम और ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। 

Published : 
  • 21 May 2019, 12:48 PM IST

Related News

No related posts found.