महराजगंज: दलित किशोरी से बलात्कार के आरोप में BJP नेता के खिलाफ FIR दर्ज, पीड़िता के पिता को हत्या की धमकी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी मां की मौत के बाद उसके पिता, चार बहनें और एक छोटा भाई आरोपी नेता के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मकान में किराए पर रहते थे, जहां नेता ने उसके साथ बलात्कार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: महराजगंज जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के खिलाफ अनुसूचित जाति (दलित) की एक नाबालिग किशोरी के साथ बलात्‍कार करने और इसका विरोध करने पर उसके पिता की हत्या करने के आरोप में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। 

पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी की तहरीर के आधार पर मासूम रजा राही के खिलाफ सदर कोतवाली थाने में बलात्कार और हत्या समेत संबंधित भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं और यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्‍सो एक्‍ट) और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की कि राही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, महराजगंज के जिला अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: दलित नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार मामले में ज़बरदस्त छिछालेदर, 20 दिन बाद पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा गिरफ़्तार लेकिन इंस्पेक्टर रवि कुमार राय पर कब होगी कार्यवाही?

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी मां की मौत के बाद उसके पिता, चार बहनें और एक छोटा भाई मासूम रजा के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मकान में किराए पर रहते थे।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 28 अगस्त को भाजपा नेता ने उसके साथ बलात्‍कार किया और विरोध करने पर राही ने उसके पिता को बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी मासूम रजा राही के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या), 376 (दुष्कर्म), 354 (शीलभंग करने के इरादे से महिला पर हमला) , 452 (हमला, गलत तरीके से दबाव बनाना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्‍सो एक्‍ट) और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में स्कूल के मालिक पर शिक्षिका से बलात्कार का आरोप, अश्लील वीडियो बनाकर कई दिनों तक रेप

भाजपा के जिला संयोजक संजय पांडे ने कहा, ‘‘हमने इस घटना की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दे दी है, वहां से जो दिशा-निर्देश आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह निंदनीय है।

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शासन में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, कानून सबके लिए बराबर है। दोषी को सजा मिलेगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा।''










संबंधित समाचार