महराजगंज: फरेंदा में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों के लोग चोटिल, जानिये क्या है पूरा मामला

महराजगंज जनपद के फरेन्दा थाना क्षेत्र में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2022, 3:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेन्दा थाना क्षेत्र के कस्बा आनन्द नगर में होली खेलने के दौरान कस्बे में स्थित पुलिस चौकी के समीप कस्बे के ही दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते-देखते उनकी कहासुनी मारपीट में बदल गयी। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग चोटिल हो गये। दोनों पक्षों के लोग घायल हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस को दी गई तहरीर में जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मारपीट की इस घटना को लेकर कस्बा निवासी विक्रांत अग्रहरी ने बताया कि मारपीट में उनकी बाईं आंख में काफी चोट आई है और कान से भी खून निकल रहा है।काफी चोटें आने के कारण उनके शरीर में कई जगह दर्द है।

वहीं दूसरे पक्ष के अरविंद गुप्ता का भी कहना है कि कस्बा निवासी विक्रांत अग्रहरि ने अचानक हम लोगों पर हमला बोल दिया। जिससे हम लोगों को काफी चोटें आई हैं।

इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में फरेंदा कोतवाल दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि मामले की लेकर तहरीर मिली है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

No related posts found.