महराजगंज: महिला स्वास्थ्य कर्मी ने अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप, आत्महत्या को हुई मजबूर, सुसाइड नोट वायरल, SP तक पहुँची शिकायत, जानिये पूरा मामला
महराजगंज: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने अपने ही अधिकारी पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। एएनएम के पद पर कार्यरत यह महिला स्वास्थ्य कर्मी अधिकारी की हरकतों से आजिज आकर आत्महत्या करना चाहती है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का सुसाइड नोट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। हरियाणा की रहने वाली एक एएनएम 2019 से परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। एएनएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये हैं। उत्पीड़ने से परेशान महिला ने सोसाइड करने का निर्णय लिया था लेकिन सोसाइड नोट वायरल हो गया, जिसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी को फिलहाल समझा-बुझाकर शांत करवा दिया गया है।
यह मामला अब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गया है। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा की यह मामला उनके संज्ञान में आया है और सीओ सदर को मामे की जांच के लिये निर्देशित कर दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
एएनएम के पद पर कार्यरत इस महिला स्वास्थ्य कर्मी का दावा है कि अधिकारी की हरकतों से आजिज आकर वह आत्महत्या करना चाहती है। अब महिला स्वास्थ्य कर्मी का सुसाइड नोट वायरल होने पर जनपद का स्वास्थय महकमा कटघरे में है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में शोहदों के आतंक मे परेशान स्कूल प्रबन्धकों की एसपी से सुरक्षा की गुहार
सुसाइड लेटर में एएनएम ने लिखा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है। इससे वह बहुत परेशान है और आत्महत्या करने तक को मजबूर है।
एएनएम ने सुसाइड नोट में लिखा है कि आरोपी अधिकारी उससे सम्बंध बनाना चाहता था। जब पीड़िता ने उसको मना किया और आपत्ति जताई तो उसके बाद आरोपी अधिकारी उसे धमकी देने लगा और उसका उत्पीड़न करने लगा। पीड़िता ने लिखा है कि वह आरोपी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी की प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एएनएम ने सुसाइड नोट एक डायरी पर लिखी थी और उसका फ़ोटो व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया। इसी दौरान किसी ने उसका स्टेटस देखा तो श्यामदेउरवा पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह एएनएम को समझा बुझाकर मनाया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एएनएम का सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के गलियारों में हड़कम्प मच गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तहसील दिवस पर जनसमस्याओं के निस्तारण के आदेश
ट्रांसफर की मिलती थी धमकियां
एएनएम का कहना है कि आरोपी अधिकारी के इशारे पर उसका ट्रांसफर दूर दराज के दूसरे उप-स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया गया। एएनएम ने बताया कि आरोपी अधिकारी उसे हमेशा धमकी देता था कि तुम्हारा ट्रांसफर करा दूंगा। उसने बताया कि जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नए चिकित्सा प्रभारी ने ज्वॉइनिंगं की तो आरोपी अधिकारी ने उसको परेशान करने की नियति से ट्रांसफर दूर के क्षेत्र में स्थित एक उप स्वास्थ्य केंद्र पर करा दिया। एएनएम ने बताया कि अब नए केंद्र पर जाने के लिए ऑटो या अन्य साधन नहीं मिलता। कभी आशा के साथ चली जाती हूँ। जब कुछ नहीं मिलता तो कइयों किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने इस मामले में जब सीएमओ डॉ. एके सिंह से बात करने की कोशिश की तो उनका फ़ोन नहीं मिला। यह मामला अब चर्चा में बना हुआ है।