महराजगंज: फरेंदा MLA वीरेंद्र चौधरी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर SDM को भेजा पत्र, एसडीएम बोले- पत्र के बारे में बताने का नहीं है टाइम

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में नगर पंचायत आनन्दनगर में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने एसडीएम मदन मोहन वर्मा को पत्र भेजा लेकिन एसडीएम से जवाब मिला वह हैरान करने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वीरेन्द्र चौधरी, विधायक,  फरेंदा
वीरेन्द्र चौधरी, विधायक, फरेंदा


फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनन्दनगर में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने एसडीएम मदन मोहन वर्मा को पत्र भेजा। विधायक ने अपने पत्र में भूमि का सीमांकन कराते हुए अवगत कराने की बात कही। लेकिन इस मामले में एसडीएम से जो जवाब मिला, वह हैरान करने वाला है। 

विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने एसडीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नबर 15 विकास नगर में पोखरी व बंजर भूमि हैं, जिस पर कई लोग अवैध ढंग से मिट्टी डालकर कब्जा कर रहे है। उन्होंने कहा है कि पोखर एवं बंजर भूमि को विकसित कर छठ पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठान के लिए सुंदरीकरण किया जाना है। विधायक ने भूमि का सीमांकन कर आरक्षित कराते हुए अवगत कराने की बात कही है,  जिससे सुंदरीकरण कराया जा सके।

इस मामले में समाजसेवी व पूर्व नगर अध्यक्ष जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि कुसमहिया गढ्ढे की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था, इसी को लेकर फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने चिट्ठी के माध्यम से एसडीएम फरेंदा को अवगत कराया है।

जब डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने एसडीएम फरेंदा से इस मामले में जानकारी चाही तो एसडीएम ने कहा कि मेरे पास टाइम नहीं है कि हम पत्र का उत्तर बताएं।










संबंधित समाचार