

महराजगंज में तीन वर्षो से एक ही थाने पर जमे दो दारोगा तबादले के बाद भी दो हफ्तों बाद भी पुराने थाने पर ही आराम फरमा रहे है। डाइनामाइट न्यूज़ के इस रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला
बरगदवा ( महराजगंज): जनपद में विभिन्न थानों पर तैनात 82 उपनिरीक्षकों का एक ही थाने पर तीन वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने उनके कार्यक्षेत्र में 07 नवंबर को परिवर्तन कर दिया था। बावजूद इसके बरगदवा में एक ही थाने पर लंबे समय से जमे दो उपनिरीक्षक चौदह दिन बाद भी रिलीव नहीं हुए। इस मामले को लेकर अब अफवाहों का बाजार गर्म है और पुलिस विभाग में सुगबुगाहट तेज होने लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेपाल से सटे बरगदवा थाना में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को श्यामदेउरवा थाना और जयहिंद भारती को घुघली थाना के लिए नवीन तैनाती दी गई थी। लेकिन अभी तक दोनों उपनिरीक्षक अपने पुराने थाने पर ही जमे हुए है।
इस संबंध में भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित बरगदवा थानेदार स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लंबित विवेचना के कारण दोनों उपनिरीक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जा सका है। जल्द ही दोनों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।
No related posts found.