

महराजगंज जनपद के रतनपुर ब्लॉक के पेंशन का लालच देकर कई लोगों की नसबंदी कराने के मामले को डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले उजागर किया था। इस मामले में अब आरोपियों के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में एक बार फिर डाइनामाइट न्यूज के खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। पेशन का लालच देकर कुछ लोगों की नसबंदी कराने के मामले में एक्शन शुरू हो गया है। इस केस में कई लोोगं को नोटिस जारी किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ ने 22 जुलाई को सबसे पहले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही को उजागर किया था। डाइनामाइट न्यूज पर सबसे पहले जब ये खबर आई तो मुख्यचिकित्सा अधिकारी दिलीप सिंह ने उस समय कार्यभार ग्रहण किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर के बाद मामले की जांच कमेटी एसीएमओ ने डाक्टर प्रसाद के नेतृत्व में गठित कर दिया। जब जांच टीम ने अपना रिपोर्ट सीएमओ को दिया तब सीएमओ ने विदुरों को बहला फुसलाकर पेंशन के नाम पर नसबंदी कराने के मामले में रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीपीएम मुदित त्रिपाठी, एमवाईसी राजेश कुमार, आशा और आशा संगिनी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांग लिया है।
ये है मामला
रतनपुर ब्लाक के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी का देहांत हो गया है। दो दिन पूर्व आशा कार्यकर्ता घर पर आई। कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण व पेंशन की योजना है। वह उन्हें रतनपुर सीएचसी ले जाकर उनकी नसबंदी करा दिया गया।