महराजगंज: विजयादशमी पर आतंकवाद रूपी रावण का दहन

विजयादशमी के शुभ अवसर पर महराजगंज के टेढ़वा कुटी पर आतंकवाद रूपी रावण का दहन किया गया।

Updated : 30 September 2017, 3:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आज देश भर में विजयादशमी की धूम है। इस दिन रावण का दहन किया जाता है। इसी कड़ी में महराजगंज के टेढ़वा कुटी पर आतंकवाद रूपी रावण का राम-लक्ष्मण ने दहन किया।

रावण दहन देखने के लिए एकत्रित लोग

इस दौरान राम-लक्ष्मण ने बताया कि जब तक पाकिस्तान अपने अन्दर सुधार नही लाता इसी तरह आतंकवाद रूपी रावण और पाकिस्तान का पुतला जलता रहेगा।

वहीं इस शुभ अवसर पर महराजगंज दुर्गा मन्दिर के संस्थापक और अध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि यह विजयादशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई का त्यौहार है। हमें भी अपने अंदर की बुराइयों को मिटाकर अच्छाइयों को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि समाजसेवा का विस्तार हो सके।

करतब दिखाते अखाड़ा के बच्चे

इस मौके पर अखाड़ा के बच्चों ने अपना करतब दिखाकर सबका मनोरंजन किया। इस दौरान दुर्गा मंदिर के संस्थापक और अध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल और विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया मौजूद रहे।

Published : 
  • 30 September 2017, 3:21 PM IST

Related News

No related posts found.