महराजगंज: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नशे के सौदागर सक्रिय, युवाओं का जीवन कर रहे तबाह, एक और हेरोइन तस्कर पहुंचा जेल

यूपी के महराजगंज जनपद में स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हेरोइन के सौदागर सक्रिय है। नशे के ये सौदागर युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 July 2023, 6:31 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): जनपद में स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हेरोइन के सौदागर सक्रिय है। इनका जाल सीमा के इर्द-गिर्द व्यापक स्तर पर फैला हुआ है। नशे के ये सौदागर युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। पुलिस ने एक और हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोनौली कोतवाली अंतर्गत तिलहवा तिराहे से पुलिस ने 18 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश मद्देशिया निवासी सोनाली के रूप में की गी। पुलिस ने नशे के इस सौदागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

नशे का कारोबार बॉर्डर पर इतनी तेजी से पांव पसार रहा है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। इसकी जद में युवा भी लगातार फंसते चले जा रहे है। हाल के दिनों में इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगातार पकडी जा रहीं मादक पदार्थों की खेप इसकी गवाही दे रहीं हैं। 

Published : 
  • 25 July 2023, 6:31 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement