महराजगंज: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नशे के सौदागर सक्रिय, युवाओं का जीवन कर रहे तबाह, एक और हेरोइन तस्कर पहुंचा जेल
यूपी के महराजगंज जनपद में स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हेरोइन के सौदागर सक्रिय है। नशे के ये सौदागर युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): जनपद में स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हेरोइन के सौदागर सक्रिय है। इनका जाल सीमा के इर्द-गिर्द व्यापक स्तर पर फैला हुआ है। नशे के ये सौदागर युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। पुलिस ने एक और हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चौकी इंचार्ज पर हमले में अवैध हथियारों के साथ तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में थे वांछित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोनौली कोतवाली अंतर्गत तिलहवा तिराहे से पुलिस ने 18 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश मद्देशिया निवासी सोनाली के रूप में की गी। पुलिस ने नशे के इस सौदागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के पुलिस इंस्पेक्टर की गंदी बात, होटल में नौकर से किया दुष्कर्म, पहुंचा जेल
नशे का कारोबार बॉर्डर पर इतनी तेजी से पांव पसार रहा है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। इसकी जद में युवा भी लगातार फंसते चले जा रहे है। हाल के दिनों में इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगातार पकडी जा रहीं मादक पदार्थों की खेप इसकी गवाही दे रहीं हैं।