Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पनियरा में जमीनी रंजिस बढ़ता देख तहसील दिवस के भरी महफ़िल में डीएम ने थानेदार को किया आगाह,पसीने से तरबतर हुए थानेदार

जिलास्तरीय तहसील दिवस में आज जिलाधिकारी ने आज जिलास्तरीय तहसील दिवस के भरी महफ़िल में थानेदार पनियरा के ऊपर कड़ी नाराजगी जाहिर की और आगाह भी किये । उस दौरान थानेदार पशीने से तरबतर हो गये ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पनियरा में जमीनी रंजिस बढ़ता देख तहसील दिवस के भरी महफ़िल में डीएम ने थानेदार को किया आगाह,पसीने से तरबतर हुए थानेदार

महराजगंज: आज जिलास्तरीय तहसील दिवस के दौरान डीएम उज्ज्वल कुमार ने पनियरा के एक बुजुर्ग दम्पत्ति के जमीनी मामले को देख हैरान हो गए और दोबारा पैमाइस का आदेश देते पनियरा थानेदार को खड़ा करा कर पूछा क्यो भाई तुम्हारे वहाँ मामले क्यो इतने आ रहे अच्छी नहीं है । इतने में थानेदार के होश उड़ते दिखे । मामला कीसी तरह मैनेज हुआ ।

 जिलाधिकारी ने खुद तहसीलदार को बुला कर बुजुर्ग फरियादी का जमींन दोबारा नपवाने का आदेश देते हुए उनको संतुष्ट किया ।

Exit mobile version