महराजगंज की बड़ी खबर: जिले में जारी अवैध खनन को DM सत्येन्द्र कुमार झा अफसरों पर बिफरे, नाकाम खनन अधिकारी रावेंद्र कुमार को किया साइड लाइन, बनाया ये प्लान

महराजगंज जनपद में चारों ओर हो रहे अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी बेहद नाराज चल रहे है। शुक्रवार को खनन अधिकारी, एसडीएम और सम्बंधित अधिकारियों के साथ डीएम ने मंत्रणा की। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए अवैध खनन को रोकने के लिए डीएम का यह नया प्लान

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2022, 8:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद हो रहे अवैध खनन को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी DM सत्येन्द्र कुमार झा ने खनन के मामले की एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसीलदारों के साथ बैठक की गयी। खनन पर रोक न लगने के कारण डीएम अफसरों पर बेहद नाराज नजर आये। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि अवैध खनन रोकने के लिये एक-एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाय, जो पुलिस टीम के साथ अवैध खनन पर प्रतिबन्ध लगायेगें। अवैध खनन रोकने में नाकाम खनन अधिकारी रावेंद्र कुमार को किया साइड लाइन कर दिया गया।

अवैध खनन रोकने के लिये बैठक में डीएम ने दिया मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का आदेश

उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर निजी भूमि से बालू तथा मिटटी खनन के लिये पट्टा आवेदन पर कार्यवाही सुनिश्चत नहीं होने पर राजस्व में बढोत्तरी नहीं हो पा रही है। सभी एसडीएम व तहसीलदारों को तत्त्काल शीघ्र जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये, ताकि पट्टे जारी किये जा सके। 

खनन पर संबंधी अधिकारियों संग मंत्रणा में डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने भी माना कि जिले में भयंकर अवैध खनन जारी है, जिसे रोकने में खनन अधिकारी रावेन्द्र कुमार नाकाम हैं। डीएम ने कहा कि सभी तहसीलो में मिट्टी खनन के लिये आवेदन प्राप्त हुए परन्तु जाँच रिपोर्ट के अभाव में पट्टे नहीं किये जा सके। 

महराजगंज जिले में तैनात खनन अधिकारी रावेन्द्र कुमार के पास दो जिले का कार्यभार है, जिसमें महराजगंज और कुशीनगर शामिल है। इसी के चक्कर मे वे दोनों जिलों को भरपूर समय नही दे पाने के चक्कर मे जनपद में जबरदस्त तरीके से अवैध खनन जारी है।

Published : 

No related posts found.