महराजगंज: जनता को नये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात जल्द, DM ने किया निरीक्षण, जानिये इस अस्पताल के बारे में

डीएन ब्यूरो

यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो महराजगंज जनपद वासियों को जल्द ही 30 बेड वाले एक नये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात जल्द मिल सकती है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



महराजगंज: शासन ने घुघली में सालों से बन रहे प. कमला कांत बसन्ती मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के सख्त आदेश कार्यदायी संस्था को दे दिया है। 30 बेड के इस निर्माणाधीन अस्पताल का जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने शनिवार को दल बल के साथ निरीक्षण किया और वहां कई चीजों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान काम में कुछ खामियां मिलने पर डीएम ने कार्यदाई संस्था को फटकार भी लगाई और मौके पर उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश भी दिया। 

जिले में 2007-08 से बन रहे इस अस्पताल भवन के मानकों की जांच के लिये एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। कमेटी का ग्रीन सिग्नल मिलते ही यह अस्पताल जनता को सौंप दिया जायेगा। 
 घुघली में बन रहे प. कमला कांत बसन्ती मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए दो बार शासन ने बजट भी दिया। निर्माण के लिए वर्ष 2007 08 में इसकी शासन से मंजूरी मिली थी। जिसके लिए प्रथम बजट में 3 करोड़ 2 लाख 94 हजार रुपए शासन ने कार्य दाई संस्था को दिये। वर्ष 2013 में 4 करोड़ 95 लाख रुपए का फिर बजट शासन ने कार्य दाई संस्था को दिया। कार्यदाई सस्था द्वारा 30 बेड के इस अस्पताल भवन का निर्माण पूर्ण कर विभाग को जल्द सौंपने के आदेश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

शनिवार को जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने घुघली सीएचसी निर्माणाधीन भवन के ओपीडी,  इमरजेन्सी, आवास, पानी सुविधाओं के साथ बारीकी से सभी भवनों का निरीक्षण किया। जहां कमियां मिली, उसे कार्यदाई सस्था को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया।

जिला अधिकारी उज्ज्वल कुमार ने कहा कि निर्माणाधीन भवन की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल को तत्काल चालू करा दिया जाएगा ।
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, बीडीओ ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण, ग्रामीण अब भी नाखुश










संबंधित समाचार