महराजगंज में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, शाहजहांपुर कोर्ट में वकील की हत्या के विरोध में ADM को ज्ञापन, जानिये क्या हैं मांग
शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर के अंदर अधिवक्ता की हत्या के विरोध में आज महराजगंज के वकीलों ने प्रदर्शन कर एडीएम को एक माँग पत्र सौंपा, जानिये क्या है वकीलों की मांग
महराजगंज: शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर के अंदर अधिवक्ता की हत्या के विरोध में आज यहां वकीलों ने प्रदर्शन कर एडीएम को एक माँग पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रदर्शनकारी वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू किये जाने के साथ ही मृतक वकील के परिजनों के हित में भी कई मांगे उठायी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कानपुर के जिला जज संदीप जैन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, प्रदर्शन और नारेबाजी, जानिये पूरा मामला
शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में आज जिले के अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया और एडीएम को अपनी मांग पत्र सौंपा। वकीलों का कहना है कि जिस अधिवक्ता की हत्या की गई, उसके परिजनों को 50 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकर दी जाये। इसके साथ ही वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू किया जाने की भी मांग की है। प्रशासन से अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की भी अपील की गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लेखपालों की बदसलूकी के खिलाफ वकीलों का आक्रोश चरम पर, कामकाज ठप्प, उग्र प्रदर्शन जारी
इस प्रदर्शन में बार अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री दिनेश गुप्ता,अवनीश नारायण त्रिपाठी, अवनीश पांडेय,विनय पांडेय, आशुतोष पांडेय, मानवेन्द्र शुक्ला, समेत दर्जन भर से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद रहे।