महराजगंज: फरेंदा में अपने ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लग रही कई अटकलें, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के छितही में अपने ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत को लेकर कई तरह की अटकलें जोर पकड़ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा छितही टोला गोबरहिया में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक यहां अपने ससुराल आया था। युवक की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका हैं। मौत को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही है और मामले की जांच की मांग जोर पकड़ रही है। युवक की मौत से घर में मातम पसर गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक युवक की पहचान इंद्रमणि पुत्र अनिल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी मक्खनपुर जिला भदोही, बनारस के रूप में की गई है। मृतक युवक के दो बच्चे हैं। युवक ने 9 साल पहले लव मैरेज की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने ससुराल में आया हुआ था और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। युवक के परिजन उसे फरेंदा कस्बे के एक हॉस्पिटल पर ले आए। जहां इलाज के दौरान युवक की हालत बिगड़ने लगी।

युवक की हालत बिगड़ता देख निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा के लिए भेज दिया। जहां सीएचसी बनकटी के चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। 

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक के घर वालों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

परिजनों ने लगाया ये आरोप 
युवक की सास नूरजहा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके दामाद की तबीयत खराब हुई और उसे स्टार हॉस्पिटल लेकर आए। हॉस्पिटल पर इलाज चल रहा था। अचानक डॉक्टरों ने कहा कि युवक की हालत गंभीर है।  युवक को आप सीएचसी बनकटी फरेंदा ले कर जाइए।

जानिये क्या बोले सीएचसी बनकटी के डॉक्टर 
डॉक्टर ने बताया कि आज ओपीडी के दौरान समय सुबह 11:15 बजे एक आरिफ नाम का व्यक्ति एक मरीज को प्राइवेट साधन से लेकर आया। जब उस मरीज की जांच की जाती है तो वो मरीज मृत पाया जाता है। जानकारी करने पर पाया जाता है कि मृत व्यक्ति का नाम इंद्रमणि है। इसकी सूचना मेमो के माध्यम से पुलिस को दे दी गई है।

 










संबंधित समाचार