महराजगंज: दुबई में काम कर रहे युवक की मौत, दस दिन बाद पहुंचा शव, घर-गांव में मातम, पिता ने लगाये ये आरोप

दुबई कमाने गए महराजगंज के एक युवक की वहां दुर्घटना में मौत हो गई। युवक का शव 10 दिनों बाद जब उसके घर पहुंचा तो वहां कोहराम मचा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 August 2022, 7:03 PM IST
google-preferred

सिसवा बाज़ार (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र के एक युवक की दुबई में मौत हो गई। युवक वहां बिल्डिंग मेंटेनेंस कम्पनी में काम करता था। दस दिन बाद युवक का शव जब उसके घर पहुंचा तो वहां कोहराम मचा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम कुईया निवासी रामकुंवर (34 वर्ष) दुबई में रहकर अपने परिवार की जीविका चलाने का काम करते थे। नौ अगस्त को दुबई के मोहिन बिल्डिंग मेंटेनेंस कम्पनी में काम करते समय रामकुंवर की दुर्घटना में मौत हो गयी। अब दस दिन बाद गुरुवार को रामकुंवर का शव ग्राम कुईयां पहुंचा तो पीड़ित परिजनों बिलख पड़े। पूरे गांव मातम का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राम कुंवर दुबई के मोहिन बिल्डिंग मेंटेनेन्स कम्पनी में बिजली मिस्त्री का काम करता था। वह इसी कार्य के लिए बीजा पर 28 जनवरी को दूसरी बार दुबई गया था।

मृतक के पिता का कहना है कि कम्पनी बिजली मिस्त्री की जगह बेटे से मकान पेंटिंग का काम ले रही थी, जहां नौ अगस्त को पेंटिंग करते समय गिरने से मौत हो गई। मृतक की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक की चार बेटियां हैं। दस दिन बाद ज़ब शव गांव मे पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Published : 
  • 18 August 2022, 7:03 PM IST

Related News

No related posts found.