महराजगंज: बृजमनगंज में तालाब में डूबने से युवक की मौत, घर-गांव में कोहराम, जानिये कैसे हुआ हादसा

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नौसगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पोखरे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 July 2023, 3:06 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नौसगर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पोखरे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से उसके घर-गांव में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्राम पंचायत नौसागर के छोटका मंदुरवा निवासी हीरा प्रसाद नौसागर अस्पताल के पास स्थित पोखरा के पास किसी कार्य से गया हुआ था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और युवक तालाबा में डूब गया। पानी में डूबे युवक को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। 

हीरा प्रसाद (फाइल फोटो)

युवक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की तहरीर बृजमनगंज थाने में दी गई है। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच में जुट गई।

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी व बच्चों को रो-रो कर बुरा हाल है।

Published : 

No related posts found.