महराजगंज: महाव नाले की मरम्मत में जानलेवा लापरवाही, घर में इकलौता कमाने वाला था रामजनम, तीन दिन बाद मिला शव, जानिये श्रमिकों और पीड़ित परिजनों की कथा-व्यथा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में मरम्मत के दौरान एक मजदूर महाव नाले में डूब गया था। तीन दिन बाद मजदूर का शव नाले से बरामद किया गया। मजदूर की मौत को लेकर मरम्मत में भारी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: बरगदवा थाना क्षेत्र के चर्चित महाव नाले का तटबंध बीते दिनों टूट गया था। तटबंध टूटने के बाद महाव नाले का मरम्मत कार्य शुरु हुआ लेकिन इस रिपेयरिंग कार्यों में भारी लापरवाही और सुरक्षा की अनदेखी के कारण एक श्रमिक महाव नाले में डूब गया था। तीन दिन बाद अब उस श्रमिका का शव नाले से बरामद किया गया है। श्रमिक की मौत से उसके घर में चीख-पुकार मची हुई है। इस हादसे को लेकर सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुछ दिन पहले महाव नाले का तटबंध टूटने से किसानों की दर्जनों एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी। बंधे का मरम्मत कर रहे देवघट्टी गांव का मजदूर रामजनम उर्फ डेबा उम्र लगभग 55 वर्ष भी महाव नाले की धारा में बह गया थ। तीन दिनों बाद रामजनम का शव मिला है। 

पीड़त परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

मरम्मत कार्य के दौरान मजदूर के डूबने और बहने के बाद भी सिंचाई विभाग के जिम्मेदार एक भी दिन उस गरीब मजदूर के घर नहीं गये। जिम्मेदारों ने पीड़ित परिवार के जख्मों पर मानवता की मरहम लगाना भी उचित नहीं समझा। 

घर वालों की रो-रो कर बुरा हाल

डाइनामाइट न्यूज की टीम मजदूर का शव मिलने के बाद पीड़ित परिजनों के बीचर पहुंची तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था। पीड़ित परिजनो के आंसू नही रुक रहे है। मृतक मजदूर अपने घर में इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। अब उसके परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट गया है। 

श्रमिक का शव मिलने के बाद विभाग समेत जिम्मेदारों के प्रति पीड़ित परिजनों और अन्य श्रमिकों में भयंकर आक्रोश है।
 










संबंधित समाचार