

नहर में एक नवजाती बच्ची का शव मिलने से यहां हड़कंप मच गया है। नवजात बच्ची और उसकी मौत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम नगरौली गाँव की नहर से एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया है। नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों ने संभावना जताई है कि बीती रात किसी ने जन्म के बाद नवजात बच्ची को नगर में फेंका दिया होगा, जिससे नवजात की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हो न हो किसी बिन ब्याही मां ने बच्ची को जन्म हो और लोक-लाज से बचने के लिये बच्ची की जान लेकर या उसे मौत के लिये नहर में छोड़ दिया हो। इसके अलावा भी लोगों द्वारा घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं।
नहर में नवजात बच्ची के शव की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लिया जा चुका है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है और शव का पंचनामा कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
No related posts found.