महराजगंज: दबंग प्रधान ने किया बेबस मां की जमीन पर कब्जा, बेटियां पहुंची डीएम के पास

डीएन ब्यूरो

कोठीभार थाना क्षेत्र के रतनपुर गाँव की निवासी ललिता देवी अपनी गुहार लेकर डीएम के पास पहुंची हैं। आरोप है कि गांव के दबंग प्रधान ने महिला के बेटे की दिमागी हालत खराब होने का फायदा उठा जमीन कब्जाने का खेल रच डाला। पूरी खबर..

पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार


महराजगंज: ग्राम प्रधान ने गाँव के ही एक परिवार के जमीन पर जबरन किया कब्जा। थाने का चक्कर लगाते घिसे पैर तहसील स्तर पर भी नही हुई सुनवाई तो आज पीड़ित परिवार की माँ और उसकी दो बेटियां न्याय की गुहार लेकर पहुँची जिलाधिकारी के पास।

मामला कोठीभार थाना क्षेत्र के रतनपुर गाँव का है। यहां निवासिनी ललिता देवी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया है कि उनका एक बेटा है जिसका मानसिक संतुलन सही नही है और इसका फायदा उठाकर जमीन पर गाँव के ग्राम प्रधान ने दबंगई से कब्जा कर लिया है। उनकी दो बेटियाँ हैं जिनकी शादी हो चुकी है और ललिता देवी अपनी बेटियों के घर अपना दवा कराने के वजह से रहती थीं। उनके घर पर न होने से उनके बेटे से ग्राम प्रधान ने फर्जी कागजात पर दस्तखत करा लिया।

इसकी शिकायत कोठीभार पुलिस से की लेकिन थाने से हर रोज एक नया बहाना बनाकर घर वापस भेज दिया जाता है। जिले के सबसे चर्चित इंस्पेक्टर रामदवन मौर्या कुछ दिन पहले ही कोठीभार थानेदार की जिम्मेदार संभाले हैं और यहां शिकायतों का अंबार लगना शुरु हो गया है।

अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि दबंग ग्राम प्रधान के शिकंजे से कैसे गरीब महिला को डीएम न्याय दिला पाते हैं? 










संबंधित समाचार