महराजगंज: निचलौल के बहुआर खुर्द में मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न, जीते प्रत्याशी को लगा बधाईयों का तांता, जानें किसे मिला जनता का समर्थन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक अंतर्गत बहुआर खुर्द में 6 अगस्त को प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव संपन्न हुए थे। गुरूवार को मतगणना में विजेता प्रत्याशी की घोषणा के बाद समर्थकों में प्रसन्नता की लहर व्याप्त हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जीते प्रत्याशी को लगा बधाईयों का तांता
जीते प्रत्याशी को लगा बधाईयों का तांता


निचलौल (महराजगंज): जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लाक अंर्तगत ग्रामसभा बहुआर खुर्द में प्रधान पद के लिए 6 अगस्त को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। मतगणना बृहस्पतिवार को ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। प्रधान पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार खड़े थे। श्यामसुंदर गुप्ता ने सबसे ज्यादा 289 मत पाकर प्रधान पद के लिए निर्वाचित हुए। यह मतगणना कैमरे की निगरानी में कराई गई।

उम्मीदवारों के सामने बैलेट पेपर दिखाकर वोटों की गिनती की गई। सहायक खंड विकास अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने बताया कि, मतगणना के उपरांत उम्मीदवार श्याम सुंदर चुनाव चिन्ह करणी कल 289 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन चुनाव चिन्ह अनाज ओसाता हुआ किसान को 92 वोटो से हराकर ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल किया।

उम्मीदवार सतपाल साहनी चुनाव चिन्ह कार 94 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे वहीं बिंदु यादव चुनाव चिन्ह इमली 10 मत और हारुन चुनाव चिन्ह किताब केवल पांच वोट प्राप्त कर चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। ग्राम प्रधान के पद के लिए कुल 863 मतदाताओं में से 606 मतों का प्रयोग किया गया इनमें से 11 मत अवैध मिले। ऐसे में 595 मतों का गणना किया गया।

विजयी उम्मीदवार श्याम सुंदर गुप्ता को निचलौल एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा, तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र सौंपा। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, बोनी शेख, हसीर अहमद, रऊफ शाह, कमालुद्दीन शेख, राधेश्याम मौर्य, मुन्ना मद्धेशिया, अमरजीत यादव आदि तमाम लोगों ने मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दीं।










संबंधित समाचार