महराजगंज: सांसद हेमामालिनी के बयान से कांग्रेसियों में रोष, फूंका पुतला

मुम्बई के कमला मिल कंपाउड के रेस्टोरेंट में भीषण अग्निकांड पर प्रमुख एक्ट्रेस और सांसद हेमामालिनी ने कहा था कि बाहरी लोगों के मुम्बई आने से ही होटल में आग लगी, उनके इस बयान से कांग्रेसियो में भारी गुस्सा देखने को मिला।

Updated : 30 December 2017, 5:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मुम्बई के कमला मिल कंपाउड के रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने और इसके बाद मची बड़ी तबाही पर एक्ट्रेस और सांसद हेमामालिनी के विवादित बयान से यहां के कांग्रसियों में भी बड़ा गुस्सा है। कांग्रेसियों ने हेमामालिनी के इस बायन के विरोध में उनका पुतला फूंका।

गौरतलब है कि मुम्बई के इस भीषण अग्निकांड पर हेमामालिनी ने कहा था कि बाहरी लोगों के मुम्बई आने से ही होटल में आग लगी। उनके इस बयान से गुस्सायो कांग्रेसियों ने वरिष्ठ नेता राकेश गुप्ता के नेतृत्व में हेमा मालिनी का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया।
 

Published : 
  • 30 December 2017, 5:14 PM IST

Related News

No related posts found.