महराजगंज: झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाकर ली मासूम की जान, हुआ फरार

डीएन संवाददाता

पनियरा थाना क्षेत्र के मंसुरगंज बरइ टोला निवासी गणेश गौड़ के बेटे कृष्णा ने दोपहर में माँ से तबीयत खराब होने की बात कही। वह बेटे को मंसुरगंज चौराहे पर स्थित डाक्टर के क्लिनिक पर ले गयी। यहां मौजूद डाक्टर ने कहा कि बच्चे को बुखार है। डाक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया।

घटना के बाद रोते-बिलखते मासूम के परिजन
घटना के बाद रोते-बिलखते मासूम के परिजन


महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मंसुरगंज बरइ टोला में एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण एक मासूम की मौत हो गयी। इस घटना से लोगों में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ भारी आक्रोश है। मासूम की मौत की खबर के बाद झोलाछाप डॉक्टर फरार है।

पनियारा थाना

जानकारी के मुताबिक मंसुरगंज बरइ टोला निवासी गणेश गौड़ का बेटा कृष्णा ने दोपहर में अपनी माँ से तबीयत खराब होने की बात कही। वह बेटे को मंसुरगंज चौराहे पर स्थित डाक्टर अनिल शर्मा पुत्र रघुबंश शर्मा के क्लिनिक पर ले गयी। यहां मौजूद डाक्टर ने कहा कि बच्चे को बुखार है। डाक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद बच्चा बेहोश होने लगा। बच्चे की हालत बिगड़ती देख डाक्टर उसे पनियरा सरकारी अस्पताल ले लाया और अस्पताल के बाहर एक और इंजेक्शन लगाया। उसके बाद बच्चे को सरकारी डाक्टर को दिखाया गया। डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौका पाकर झोला छाप डाक्टर फरार हो गया।

मृतक मासूम कृष्णा नर्सरी की पहली क्लास का छात्र था। मृतक की माँ सावित्री देवी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनो ने पुलिस को तहरीर दे दी है। इस संबंध में थानेदार ओपी चौहान का कहना है कि तहरीर मिली है, इस मामले में उचित कार्यवाही की जायेगी।|
 










संबंधित समाचार