महराजगंज: पीएम आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों से धन उगाही, देखिये VIDEO, सुनिये पीड़ित की आपबीती

डीएन ब्यूरो

गरीबों के लिये चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कुछ ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीएम आवास योजना में घर दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से धन उगाही की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: निचलौल नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धन उगाही का बड़ा मामला सामने आया है। आवास के नाम पर फर्जीवाड़े का शिकार हुए ग्रामीण ने अब न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। आरोप है कि स्थानीय सर्वेयर ने पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण को घऱ देने का वादा किया और इसके लिये पीड़ित से रूपये भी वसूले। लेकिन जब पीड़ित को आवास नहीं मिला तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। 

डाइनामाइट न्यूज़ सवांददाता के मुताबिक मिठौरा ब्लॉक के ग्रामसभा कोहड़वल (सिसवा डीह) के निवासी महेंद्र यादव ने बताया कि निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा रौतार निवासी गौरव पटेल (गोरख) जो की डूडा सर्वेयर पद पर काम करता है। महेंद्र का आरोप है कि सर्वेयर ने आवास दिलाने के नाम पर उनसे तीस हजार रुपये की मांग की। पैसा लेते वक्त आरोपी गौरव ने बताया कि आवास लेने के लिए निचलौल से महराजगंज तक के सभी परियोजना अधिकारियों को मिलाकर पैसा देना पड़ता है।

महेंद्र का आरोप है कि उन्होंने विश्वास करके अपनी खेती की जमीन बंधक रखकर कर गौरव पटेल को तीस हजार रुपये दिये। डूडा सर्वेयर गौरव पटेल ने मार्च महीने तक आवास मिलने की बात कही। लेकिन जब मार्च के महीने में आवास नहीं मिला तो महेंद्र ने गौरव के घर जाकर मामले की जानकारी लेनी चाही। लेकिन आरोपी गौरव टाल-मटोल करता रहा और छुपता रहा।

परेशान महेंद्र ने अब मामले को लेकर निचलौल के परियोजना अधिकारियों समेत महराजगंज के आलाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। जिस पर अधिकारियों द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया। किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है।

इसी तरह निचलौल ब्लॉक के ग्रामसभा रौतार के निवासी भिक्खी भवन ने भी डाइनामाइट न्यूज सवांददाता को बताया की डूडा सर्वेयर गौरव पटेल प्रधानमंत्री शहरी आवास दिलाने के नाम पर उनसे भी पच्चीस हजार रुपये लिये। छह माह बीत गया है लेकिन आवास अब तक नही आया है। जिससे परेशान होकर आज उन्होंने भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 










संबंधित समाचार