महराजगंज: लक्ष्मीपुर में सामुहिक विवाह के दौरान हंगामें का मामला: ब्लॉक अधिकारियों पर बड़ा आरोप, कुँवारी लड़की को रिपोर्ट मे दिखा दिया शादी-शुदा, CDO से शिकायत

डीएन संवाददाता

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगा है। परिजनों के अनुसार कुंवारी लड़की को शादी–शुदा बता कर सामूहिक विवाह से वंचित कर दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



लक्ष्मीपुर(महराजगंज) लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अधिकारियों के कारनामों की सजा एक वर-वधु का जोड़ा भुगत रहा है। सामूहिक विवाह समारोह बीते 23/11/23 मे शादी के लिए एक वर–वधू का जोड़ा हँसी खुशी आया था।

दुल्हन के अरमानो पर तब पानी फिर गया जब उसे पता चला कि उसकी शादी नहीं होगी। क्योंकि जोड़े मे लड़की को पहले से ही शादी-शुदा दिखा अपात्र कर दिया जिसके बाद परिजनों ने ब्लॉक मे जमकर हंगामा काटा था और ब्लॉक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

मामले मे परिजनों ने न्याय के लिए अब मुख्यविकास अधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परिजनों का आरोप है की अधिकारियों की लापरवाही से उनका न केवल मान सम्मान गया है बल्कि अब लड़का भी शादी से टालमटोल कर रहा है जिससे परिवार सदमे में हैं।

लड़की के पिता रामवृक्ष ने बताया कि उनकी फाइल पर गांव मे बिना स्थलीय जांच के ही लड़की को शादी-शुदा दिखा दिया गया। मामले मे CDO के यहां भी शिकायत किए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

इधर जिस लड़के से शादी हो रहीं थीं वो लड़का अब  तरह-तरह की बाते कर टालमटोल कर रहा कि लड़की की रिपोर्ट मे शादी शुदा है। मामले मे BDO अमित मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि CDO के निर्देश पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रहीं है। जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।










संबंधित समाचार