महराजगंज: ड्राइवर की लापरवाही से ट्रैक्टर से टकराई स्कूली बस, बाल-बाल बचे छात्र
ड्राइवर की लापरवाही के कारण छात्रों से भरी एक बस ईंट से भरे ट्रैक्टर से जा टकराई, इस हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। पूरी खबर..
महराजगंज: बस चालक की लापरवाही के कारण स्कूली बच्चे संकट में पड़ने से बाल-बाल बच गये। स्कूली बच्चों से भरी बस ईंट से भरे ट्रैक्टर से टकरा गयी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी। गुरुवार को विशप एकेडमी के बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से स्कूली छात्रों की जान सांसत में पड़ गयी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में एक बार फिर सड़क हादसा, ट्रक-पिकअप में भिड़ंत, 5 की दर्दनाक मौत, प्रशासनिक लापरवाही चरम पर
जानकारी के मुताबिक बच्चों से भरी स्कूल बस छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। धनेवा धनेइ पेट्रोल पम्प के आगे मोड़ के पास यह बस ईंट से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी की बस पलटने से बाल-बाल बची। बताया जाता है कि ओवर टेक के चक्कर में यह दुर्घटना हुई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गोरखपुर से सोनौली जा रही यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी, मौके पर मचा हाहाकार
इस हादसे के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में विशप एकेडमी विद्यालय के प्रशासन ने बताया कि सामने बाइक के आ जाने और उसको बचाने के चक्कर में बस ने ट्रैक्टर को हल्का सा टच किया है। उनका कहना है कि इस हादसे में बस में सवार किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है ।