Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मृतक भाजपा नेता गौरव जायसवाल का भाई डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

महराजगंज जनपद में भाजपा नेता गौरव जायसवाल की कल रात हुई हत्या के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरव जायसवाल के छोटे भाई राहुल जयसवाल ने हिम्मत दिखाते हुए डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की। जानिये क्या बोले वे
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मृतक भाजपा नेता गौरव जायसवाल का भाई डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

महराजगंज: भाजपा नेता गौरव जायसवाल की कल रात हुई हत्या के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस-प्रशासन ने किसी तरह पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर मृतक के अंतिम संस्कार के लिये राजी करवा लिया है। शव को त्रिमुहानी घाट ले जाया गया है। इस बीच गमगीन माहौले में गौरव जायसवाल के छोटे भाई राहुल जयसवाल ने हिम्मत दिखाते हुए डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की और हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की।

यह भी पढ़ें: LIVE अपडेट: 12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, क्यों की गयी भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या, जितने मुंह-उतनी बात, घर पर परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

 

मृतक के छोटे भाई ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में यूपी सरकार, महराजगंज पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि वह शीघ्र इस हत्याकांड का खुलासा करे। फास्ट ट्रैक कोर्ट में इश मुकदमे का ट्रायल किया जाये और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें: मृतक भाजपा नेता गौरव जायसवाल की लाश पड़ी घर पर, प्रशासन के फूले हाथ-पाँव, DM-SP की मान-मनौवल की कोशिश विफल, परिजनों ने कहा- पहले हत्यारों की हो गिरफ़्तारी, फिर होगा अंतिम संस्कार

 

एक सवाल के जबाव में राहुल जयसवाल ने कहा कि उनके भाई की किसी से कई रंजिश नहीं थी। वे बेहद सीधे और सरल स्वभाव के थे। कोई गाली भी दे तो वे नजरअंदाज कर देते थे। राहुल जयसवाल ने कहा कि पूरा परिवार और लोग जल्द इस हत्याकांड का खुलासा चाहते हैं। हम जानना चाहते हैं कि आखिर हमारे भाई को क्यों मारा गया। 

यह भी पढ़ें: Murder in Maharajganj: महराजगंज में बड़ी वारदात, नगर पालिका चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे की हत्या, मची सनसनी

इससे पहले परिजनों की मांग थी कि पहले हत्यारों की गिरफ़्तारी हो, उसके बाद वे शव का अंतिम संस्कार करेंगे। लेकिन अब वे पुलिस प्रशासन के मान मनोवल के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Murder: महराजगंज में भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे SP प्रदीप गुप्ता डाइनामाइट न्यूज़ से बोले- योजनाबद्ध तरीके से हुआ है मर्डर 

बता दें कि नगर पालिका महराजगंज के चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे औऱ भाजपा नेता गौरव जायसवाल की कल रात चिउरहां में शराब की एक दुकान के गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। 

Exit mobile version